Sunday 20 March 2016

नशे का त्याग करें तथा युवा पीडी

थानाराम गोदारा
बायतु
नशे का त्याग करें तथा युवा पीडी नशे से बचें, योग से तन मन स्वस्थ रहता है
-महन्त सूरज नाथ पांचला सिद्धा
क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनावड़ा के ममदरूपोणीयो की ढाणी गाव मे जसनाथ संप्रदाय के  पांचला सिद्धा आसन के महंत 1008 सूरज नाथ ने रात्रि जागरण मैं प्रवचन  के दौरान कहा कि नशे का त्याग करें युवा पीडी नशे से दूर रहें क्योंकि यह नशा शरीर का नाश करता है नशे से मस्तिक्ष अपना काम करना छोड़ देता है जिस से कई बीमारियां मनुष्य को घेर लेती है जिस से छुटकारा पाना फिर बहुत कठिन है तन मन स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम करने का योग करने का संकल्प दिलवाया इस अवसर पर ब्रिटेन के आर्टिस्ट तथा संगीतकार रूसूफ मेलर ने उपस्थित सैकड़ों लोगों को बताया कि   महन्त  सूरज नाथ द्वारा ब्रिटेन में योग विद्या से प्रभावित होकर कुछ समय के लिए वह भारत आया है रात्रि जागरण में अग्नि नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा सिद्ध सेवको द्वारा अंगारों को जलते हुए खाना जिसके देखते हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी सूरज नाथ ने बताया कि पांचला सिद्धा नागौर में समय समय पर योग,नशा मुक्ति शिविर, छात्र-छात्राओं  के लिए खेल कूद प्रतियोगिता ,निशुल्क सिखाया जाता है जीव मात्र से दया करो दया से बड़ा कोई धर्म नहीं यदि प्रत्येक आदमी नशा न करने का संकल्प ले की नशा नहीं करूंगा तो निश्चित ही हो एकदम वह दिन दूर नहीं अपने आस-पास आस पड़ोस से मुक्त हो जाएंगे

No comments:

Post a Comment