Friday 11 March 2016

लोक शिक्षा केंद्र प्रेरकों की बैठक यह कार्यशाला अनपढ़ को साक्षर करना सबसे बड़ा पुण्य गोदारा

थानाराम गोदारा 
बायतु। पंचायत समिति सभागार में बायतु गीडा पंचायतों के लोक शिक्षा का महिला व पुरुष प्रेरकों की बैठक वह कार्यशाला शुक्रवार को शुरू हुई जिनमें महिला प्रेरक  45 पुरुष प्रेरक 46 ने भाग लिया एक्ट्रेस संतरा ग्राम पंचायत में दोनों पद फ़िलहाल रिक्त हैं वही तनावड़ा ग्राम पंचायत में महिला प्रेरक ही हैं बैठक को संबोधन में में लोक शिक्षा ब्लॉक समन्वयक कृपा राम गोदारा ने कहा कि अनपढ़ को साक्षर करना सबसे बड़ा पुंय है इसलिए अपने कर्तव्यों का पालन करें आपकी मेहनत से एक दिन बायतू न गिडा में साक्षर होंगे सारे महिला पुरुष गोदारा ने बताया कि लोक शिक्षा केंद्र खुलने का समय सुबह 11:00 बजे तक 1:00 बजे महिला प्रेरक 3:30 बजे से 5:30 पुरुष प्रेरक केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा केंद्र में प्रेरक उपस्थिति रजिस्टर असाक्षर सूची स्टॉक रजिस्टर स्थाई व आस्थाई वाचनालय वह पुस्तकालय की किताबों जो 285 से अधिक है परंतु इतनी अनिवार्य  रुप से पत्र पत्रिकाएं प्रतिदिन की रखना अनिवार्य हैं प्रेरकों की उपस्थिति सरपंच ग्राम सेवक द्वारा प्रमाणित ही भेजें केंद्र बंद मिलने पर प्रेरकों को हटा दिया जाएगा

No comments:

Post a Comment