Thursday 3 March 2016

शिक्षा से ही जिंदगी बनती है- डालू राम चौधरी

थानाराम गोदारा
बायतु
शिक्षा से ही जिंदगी बनती है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा वह मेहनत से मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। अनुशासन व लक्ष्य के साथ विद्यार्थी को हमेशा नियमित पढ़ना चाहिए। यह शब्द राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगासागर अकदड़ा में कक्षा अष्टम विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अकदड़ा प्रधानाध्यापक डालू राम चौधरी ने विद्यार्थियों को कही।समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच हिम्मताराम हुडा ने कहा कि कंप्यूटर युग में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा है इसलिए कंप्यूटर सीखें गुणात्मक शिक्षा के साथ मन लगाकर पढ़े तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। विद्यालय के सत्र 2014-15 के अष्टम बोर्ड में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले गोसाई राम,रमेश कुमार, जगदीश कुमार, देव कृष्णपाल छात्रों को सम्मानित किया गया।विदाई समारोह में प्रधानाध्यापक करणाराम गोदारा ने छात्रों को  पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बनने की बात कही तथा माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन करने की सीख दी। शिक्षक गजेंद्र सिंह और जोगाराम, श्रीमती राजवंती चौधरी, खेताराम सुथार,जोगा राम बेनीवाल सहित छात्र-छात्राएं ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment