Saturday 26 March 2016

बैरङपुरा के ग्रामीणो ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प ओर लगाई पाबंधी नही करेगे कोई सावर्जनिक सभाओं मे सेवन

बायतु । गिङा क्षैत्र कि ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम के राज्यस्व गांव बेरड़पूरा में बेरडो की ढांणी में होली की रेवाण समारोह पर समस्त बेरङ पुरा के  ग्रामवासीयो ने सर्वसहमति से बेरङपुरा राज्यस्व गांव को नशा मुक्ति बनाने का दावा किया है । दिने खान खोखसर ने बताया की दिनाक 24/03/2016 से विवाह , मर्तक (गंगा प्रसादी ), जागरण , त्यौहारो व अन्य समारोह पर डोडा ,दारू (शराब), अफीम , पर रोक लगाई दी गई है सभी ग्रमाणो आज से सकल्प लिया है की कोई भी सार्वजानिक  सभाओ व अन्य कार्यक्रम मे नशे का सेवन नही करेगे । और चाय का भी समय सुबह 7 से 11 तक और शाम 3 से 6 बजे तक  टाईम रहेगा और इस नियम को भंग करने पर 1100 रू. का जुर्माना भरना पडेगा ओर गांव व समाज का दोसी माना जाएगा यह जुर्माना राशि गोशाला में भेट की जाएगी जिसमे मोजुद खोखसर पशिम के पूर्व सरपच जवाराराम बैरड़ , एडवोकेट चुनाराम जाखड़ ; भोमाराम जी बेरड़ ; ताजाराम बैरङ जी, जोगराज जी सूबेदार , भेराराम जी , असलाराम सारण कुभाराम कङवासरा जोगाराम सारण , युवा  कमल किशोर बैरङ ,राजेश बैरङ ,भंवर लाल; ओमप्रकाश ,मदनसिह बैरङ ,जेठा राम, सहीत बङी सख्या में गणमान्य लोग मोजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment