Saturday 19 March 2016

शिक्षक छात्र के भविष्य का निर्माण करता~ संदीप अरोड़ा

राकेश जैन
बायतु।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की खिवालिसरा (सोमेसरा) का निरीक्षण कर छात्रों की कालांश ली बच्चों का स्तर व साफ सफाई में अच्छा परिणाम होने पर अध्यापक लक्ष्मण राम श्रीमती पार्वती देवी को धन्यवाद दिया इस दौरान पोषाहार  स्टॉक रजिस्टर पोषाहार की गुणवत्ता का अवलोकन किया स्थिति सन्तोषजनक पाई गई इस दौरान अरोड़ा ने बताया कि शिक्षक छात्रों के भविष्य का निर्माण करता है उसके संस्कार युक्त शिक्षा दें
तहसीलदार ने किया निरीक्षण बंद मिले स्कूल ए एन एम व जी एस एस आंगनवाड़ी
बायतु क्षेत्र में तहसीलदार संदीप अरोड़ा  माधासर नया सोमेसरा ग्राम पंचायतों का निरिक्षण किया जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया सोमेसरा राजकीय उच्च प्राथमिक  विद्यालय गवाई बस्ती सोमेसरा बंद मिले anm केंद्र gss केंद्र अखे का दडा नया सोमेसरा  भी बंद पाया गया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया सोमेसरा में भी मात्र एक  प्रधनाध्यपक मिले एक भी छात्र नहीं मिला शोचालय की हालत देखकर तहसीलदार ने कहा कि यह हाल है स्वच्छ भारत अभियान का इनकी तरफ किसी को देखना नहीं आता प्रधानाध्यापक मेहर सिंह का ऐसी लापरवाही पर कहां विद्यालय आते हैं तो  कुछ अपना भी दायित्व बनता है वही पास बने anm केंद्र व आंगनवाडी बद पाए गए इस दौरान वह ग्रामीणों से भी मिले तथा ग्रामीण रामराम बेनीवाल ने बताया  कि यहा सैकड़ो वर्धावस्था व पालनहार योजना से वंचित हे  योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की तथा तहसीलदार ने ग्रामीणों को अवशासन दिया की। जल्दी कैंप लगाकर ग्रामीणों की शिकायत दूर की जाएगी

No comments:

Post a Comment