Friday 18 December 2015

साध्वी शशिप्रभाश्रीजी का हुआ नगर प्रवेश


कपिल मालू 
बाड़मेर 17 दिसम्बर। सज्जनमणि, संघरत्ना, विदुर्षी आर्या श्रीशशिप्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा - 10 का आज बाड़मेर नगर में प्रवेष धूमधाम से सम्पन्न हुआ। खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि प्रवेष की शोभायात्रा जैन भोजनषाला स्टेषन रोड़ से आरम्भ होकर, चन्द्राप्रभुजी मन्दिर, पुरानी सब्जी मण्डी, जवाहर चैक, छोटी ढाणी, कल्याणपुरा होते हुए श्री जिनकांतिसागर सूरी आराधना पहुंचकर धर्म सभा
में परिवर्तित हुई। शोभा यात्रा को जगह-जगर पर चावलों व पुष्पों से स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में सबसे आगे बैण्ड पार्टी, पुरूष वर्ग, ढोल-वादक, विहार ग्रुप के सदस्य, साध्वी मण्डल, कलष लिये महिलाए व महिला वर्ग चल रहे धर्मसभा का सुप्रारम्भ साध्वी सौम्यगुणा श्री द्वारा नवकार महामंत्र के साथ प्रारम्भ किया गया। उसके बाद बाबुलाल छाजेड़ द्वारा सामुहिक गुरूवंदन करवाया गया। प्रसिद्ध भजन गायक अषोक बोथरा, कुषल वाटिका महिला परिषद्, जगदीष पड़ाईया द्वारा स्वागत गीतों के द्वारा वातावरण की प्रतिभूर्ति है। साध्वी शशिप्रभा श्री म.सा. ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन का सार लम्बे प्रवचनों से नहीं बल्कि दो शब्दों में ही समाया है, जिसने राग व द्वेष को जीत लिया उसने पूरे भारत को जीत लिया।
जिसके हृदय में प्राणी मात्र के प्रति प्रेम, वात्सल्य है उनका जीवन सफल है, अन्त में उन्हों ने 15 दिन के प्रवास है दौरान प्रवचन, स्वाध्याय व त्रिद्विवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी।नगर प्रवेश के दौरान जीवाणा, बालोतरा, सिवाना आदि शहरों से भक्तगण पधारे थे, जिनका खरतरगच्छ संघ की तरफ तिलक, माला से स्वागत किया
शोभायात्रा में शहर के विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों सहित कुशल वाटिका महिला परिवार, आदिनाथ महिला मण्डल, बालिका मण्डल, जिनशासन विहार, सेवाग्रुप, खरतरगच्छ युवा परिषद्, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद्, अचलगच्छ युवा परिषद्, कुषल वाटिका युवा परिषद् के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन खरतरगच्छ के महामंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने किया।

No comments:

Post a Comment