Wednesday 16 December 2015

तेज सर्दी से बढ़ी धूजणी

राकेश जैन
क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप ने गति पकड़ रखी है।कस्बे में पिछले चार दिन से चल रही ठंडी हवाओं से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है ।रात में चलने वाली शीत लहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है| रोजमर्रा के कामो में बाधाएं उत्पन्न हो रही है।ठंडी हवाएं चलने के कारण लोग शाम को हर जगह अलाव तापते नजर आते हैं |दूध की भट्टी के आसपास लोगों का जमावड़ा रहता है,गर्म दूध स्वादिष्टता से पीते है। दूर दराज से विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों के लिए सर्द हवाओं में वाहनों में बैठकर विद्यालय पहुंचना खतरे  से कम नहीं है ।पूरे दिन लोग धूप में बैठकर सर्दी से बचाव करते हैं |दिनभर चली सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ने लगी है|सर्द हवाओं से सर्दी जुकाम बुखार सहित मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है| अस्पताल में भीड़ बढने लगी है|ठंडी हवाओं के चलने से धूप का असर भी कम होने लगा है|लोग सूरज की धूप सेंकते नज़र आते है।इन दिनों बढ़ी सर्दी से लोग अपना अपना बचाव करने के प्रयास करने लग गए है।बाजार में कोट स्वेटर दुशाल आदि का क्रय करना शुरू कर दिया है।बाजार भी ऊनी वस्त्रों से सज गए है।

No comments:

Post a Comment