Sunday 13 December 2015

वात्सल्य जागरूकता पांच दिवसीय कार्यक्रम कल से शुरू-सोनी

जैसलमेर 13 दिसम्बर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय जेसलमेर-बाड़मेर की इकाईयां वात्सल्य  जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान सोमवार दिनांक 14 दिसम्बर, से प्रारम्भ होगा । क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के. आर. सोनी ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे वात्सल्य प्रचार अभियान के दौरान विभाग द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर, को अटल सेवा केन्द्र, खुईयाला में पब्लिक मीटिग का आयोजन ग्राम पंचायत खुईयाला की संरपच पठानी की अध्यक्षता में रखी गयी जिसमें डीएफपी जेसलमेर -जोधपुर , चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्थानीय ग्राम पंचायत के वार्ड पंच, शिक्षा विभाग, के अधिकारीगण भाग लेगें।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के.आर. सोनी ने बताया कि वात्सल्य जागरूकता
प्रचार अभियान के साथ केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेअी पढाओं, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना, राष्टीय किशोर स्वास्थय कार्यक्रम इत्यादि के साथ विभाग द्वारा पांच दिवसीय वात्सल्य  जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार- विमर्श कर आगे की रूपरेखा तैयार कि जाऐगी।

No comments:

Post a Comment