Tuesday 15 December 2015

कनिष्ठ लिपिको के स्थाईकरण के आदेश, खुशी जताई

बाड़मेर, 15 दिसंबर। कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 में चयनित एवं नियुक्त कनिष्ठ लिपिको को नियमित कर निर्धारित वेतनमान देने के आदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने मंगलवार को जारी किए। इससे प्रदेश के करीब 7500 कनिष्ठ लिपिको के स्थाईकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। स्थाईकरण के आदेश के बाद कनिष्ठ लिपिको ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 में चयनित एवं नियुक्त कनिष्ठ लिपिको को नियमित कर निर्धारित वेतनमान देने के आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक दो वर्ष का परीवीक्षाकाल सफलतापूर्वक पूर्ण करने की तिथि से नियमित वेतन श्रृंखला का लाभ देय होगा। कनिष्ठ लिपिक पद के लिए निर्धारित वेतनमान की स्वीकृति माननीय सर्वाेच्च न्यायालय, विभिन्न न्यायालयो के निर्णय के अधीन रहेगी। इधर, पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी वेलफेयर समिति के जिलाध्यक्ष चेनाराम नवाद, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार, अर्जुनसिंह, पोकरराम समेत कई पदाधिकारियो ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। उन्हांेने आदेश जारी करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयो पर भी कर्मचारियो ने खुशी का इजहार करते हुए पटाखे फोड़े

No comments:

Post a Comment