Thursday 17 December 2015

युवाओ को रोजगार से जोड़ने में मददगार बनेगी भामाशाह रोजगार सृजन योजना



बाड़मेर, 14 दिसंबर। पंजीकृत बेरोजगार युवाओं, महिलाओं,अनुसूचित जाति, जन जाति वर्ग के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार से जोड़ने को बैंकों से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना की शुरूआत की गई है।जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अकृषि क्षेत्रा में सूक्ष्म उद्यम, उद्योग, सेवा एवं व्यापार के क्षेत्रा में स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं स्वरोजगार के नवीन अवसर सृजन करना है। इसमें चयनित आवेदकों को 10 लाख रूपये तक का ऋण बैंको से दिलवाया जाएगा। सेवा एवं व्यापार क्षेत्रा में ऋण सीमा 5 लाख रूपए तक रहेगी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में स्वरोजगार
आरंभ करने के इच्छुक बेरोजगारों के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना वरदान साबित होगी। इस योजना में प्रदत्त ऋण पर 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान राज्य सरकार द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से दिया जाएगा।पात्रता एवं अन्य जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक जिला उद्योग केन्द्र में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।

No comments:

Post a Comment