Thursday 31 December 2015

पीने योग्य पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है


घमंडा राम परिहार बायतु।उपखण्ड मुख्यालय के सेवनियला गाँव की कहानी अभी भी अजीब है।कहने को तो गाँवो की कहानी में जितना लिख सकते है उतना लिख भी देते है,लेकिन एक हकीकत की दास्तान अलग ही बयान करती है।सेवनियाला गाँव में चार साल पहले भारतीय सेना ने नलकूप खोदा,फिर दो साल तक सुचारू रूप से नलकूप से पानी सप्लाई हुआ।लेकिन बाद में मोटर पाइप जमीन के अंदर है,जो कि जंग से भर गयी है।इन क्षेत्रो में बारिश भी कम होने से गर्मियों के मौसम तक जल संकट की समस्या भी मंडराने लगती है।इस समस्या को लेकर हाल ही में कई बार नेताओ को अवगत करवाया था।लेकिन अभी तक किसी की जूँ तक नही रेंगी है।यदि इस नलकूप को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाता है तो लोगो को पानी की समस्या से निजात मिल जायेगी।
क्या कहते है ग्रामीण-




"यदि नलकूप को समय पर सही करवाया जाये तो पानी की समस्या से निज़ात मिल सकती है"।मंगलाराम सेन ग्रामीण सेवनियाला
 "4 साल पहले भारतीय फौज ने नलकूप खोदा,बाद में मोटर खराब हो गयी है।यदि इसको सही करवा दिया जाता है तो आस पास के गाँवों को भी पेयजल सुविधा मिल सकती है"।जसराज हुडा ग्रामीण सेवनियाला




No comments:

Post a Comment