Friday 18 December 2015

राजस्व राज्य मंत्री ने दिए सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश-भामाशाह कार्ड वितरण शिविर का अवलोकन कर


बाड़मेर, 18 दिसंबर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने 
शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय पर नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर मुख्य मंत्री के 

बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशो की पालना की समीक्षा की। उन्होने नगर परिषद के आयुक्त को शहर में सफाई व्यवस्था एवं सड़को की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने मुख्य मंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान नगरपरिषद के संबंध में दिए गए निर्देशो की बिन्दूवार समीक्षा की। उन्होने कहा कि निर्देशो की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होने शहर में गडरा रोड़ चैराहे के समीप कचरे के ढेर हटाने के निर्देश दिए। इस पर आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार को उस स्थान की सफाई कर दी जाएगी। राजस्व राज्य मंत्री ने बाड़मेर शहर में पोलीथिन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि होटल मालिको एवं अन्य पोलीथिन का इस्तेमाल व्यवस्थाओ का जायजा लियाकरने वाले लोगो को पाबंद करने के साथ समुचित कार्यवाही की जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर में सड़को की मरम्मत करवाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर कोई गडडा नहीं रहे। इस दौरान आयुक्त विश्नोई ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 1000 लाभार्थियो की स्वीकृति जारी करने के साथ 750 को प्रथम किश्त जारी कर दी गई है। इसी तरह खाद्य सुरक्षा योजना में रसद विभाग की ओर से राशन कार्ड की सीडिंग का कार्य चल रहा है। उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में 3982 पेंशनर है। इनकी 92 फीसदी सीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने रोड लाइट ठेकेदार के बकाया भुगतान भी करवाने के निर्देश दिए। इससे पहले प्रभारी मंत्री चौधरी ने नगर परिषद परिसर में लगे भामाशाह कार्ड फोलोअप शिविर का अवलोकन कर कार्ड जारी करने की प्रक्रिया एवं अन्य योजनाओ से इसके सीडिंग प्रक्रिया संबंधित जानकारी ली। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा एवं नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment