Thursday 31 December 2015

लोक कल्याण संस्थान ने 30 बेरोजगार युवाओ को दिया रोजगार प्रक्षिषण

बायतु /बाड़मेर क्षेत्र के गिड़ा तहसील मुख्यालय पर चल रहे युवा कौशल विकास प्रक्षिशण शिविर समापन समारोह बुधवार को आयोजित हुआ !ग्रामीण स्तर पर बेरोजगार युवाओ विशेस कर पश्चिमी राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को कोशल विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के साधन जुटाने में सहयोग करने के उद्देश्य से जिले में काम कर रही लोक कल्याण संस्थान ने बायतु उपखण्ड क्षेत्र के गिड़ा तहसील मुख्यालय पर 25 दिवसीय शिविर का आयोजन कर बायतु उपखण्ड के 30 बेरोजगार युवाओ का श्रमिक सहायता एंव सन्दर्भ केन्द्र बायतु द्वारा पंजीकरण कर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मुवेया करवाने के लिए घरेलू विधुत कार्य व उपकरण मरम्मत जेसे कार्यो का प्रशिक्षिण दिया गया है !तथा यह प्रशिक्षण दक्ष सक्षम शिक्षको के द्वारा दिया गया!प्रशिक्षण धारियों को संस्था के द्वारा दक्षता प्रमाण पत्र दिए गए जो प्रमाण पत्र इन बेरोजगार युवाओ के रोजगार के लिए कही विभिन्न प्रकार की कम्पनिया;ओधोगिक क्षेत्र व विधुत के क्षेत्र में फायदा मिलेगा!साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इन युवाओ के लिए प्रशिक्षण के दौरान रहना और खाना पिने जेसी विभिन्न प्रकार की सुविधाए संस्था के द्वारा की गई !आयोजित समापन समारोह में गिड़ा सरपंच पुनमाराम घाट ने सरकार द्वारा चलाई जाने वाली युवा कोशल विकास योजना के बारे में युवाओ को विस्तार से जानकारी दी!इस दौरान संस्था के कार्यकर्ता भीखाराम ;अनिल सोई सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे !संस्था की कार्यकर्ता माडू चौधरी ने बताया कि गिड़ा तहसील मुख्यालय पर आयोजित किए गए शिविर में भाग लेने वाले युवाओं में घरेलू विधुत कार्य व विधुत उपकरणों की मरम्मत का कार्य सिखने के बाद प्रशिक्षणार्थियो को निजी क्षेत्र में रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी !और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करवाकर विभिन्न सरकारी योजनाओ से बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रक्षिषण देकर लाभ पहुंचाया जाएगा!

पश्चिमी राजस्थान एक ओधोगिक हब बनने जा रहा है !जिसमे पॉवर फंड महत्वपूर्ण होगा जिसमे सौर ऊर्जा;पेट्रोलियम ;पवन ऊर्जा ;कोयला जेसे ओधोग पनपेंगे जिसमे हमारे स्थानीय बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है !साथ ही में बेरोजगार युवाओ से आह्वान करता हूँ कि पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के अन्तर्गत लाभ उठाए !      भँवर लाल चौधरी (सीओ-लोक कल्याण संस्थान बायतु)

No comments:

Post a Comment