Thursday 14 April 2016

खोखसर पश्चिम मे ग्रामीणों के 5 माह से शौचालय निर्माण का  नही हो रहा भुगतान । ग्रामीण परेशान

राकेश जैन
ग्रामपंचायत के आदेशानुसार करवाया ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण

बायतु । गिङा क्षैत्र कि ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम मे  ग्रामीणों ने  प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए ग्राम पचायत कि आम सभा मे सरपंच व ग्रामसेवक के आदेशानुसार घर मे शौचालय का निर्माण करवाया पर  5 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक ग्रामीणों को भुगतान नही हुआ है 
शौचालय का निर्माण करवाने के बाद फोटो खिचवाकर फार्म ग्राम पंचायत मे जमा करवाना होता है तब 12000 रू, राशि मिलती है । ग्रामीणो का कहना है की  फोटो खिचवाकर कही बार  ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम मे फार्म भर कर  जमा करवादिया पर ग्राम पंचायत कि लापरवाही के कारण आगे की कोई कारवाई नही हो रही इस कारण शौचालय का भुगतान नही हो रहा है ।तथा
ग्राम पंचायत के केचुआ गति  के चलते आज दिन तक  70 % परिवार के मुखिया के जाब कार्ड , राशन कार्ड ओन लाईन सर्वे से वंचित है । पुर्व मे शौचालयो की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने मनवीरसिहं बैनीवाल विकास अधिकारी बायतु से शिकायत की थी तब बैनीवाल ने आश्वासन दिया था कि फस्ट अप्रेल तक सभी ओल लाईन फिर्डिग कम्प्लीट कर के सभी का भुगतान करवा दिया जाएगा । ग्रामीणों ने अधिकारीयो से शीघ्र कारवाई कर भुगतान करवाने की मांग कि है ।

No comments:

Post a Comment