Wednesday 13 April 2016

पशु चिकित्सालय स्वीकृति पर खुशी, जताया आभार

गणेश शर्मा  

बायतु

बायतु विधानसभा के सेवनियाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय उप केंद्र की स्वीकृति मिलने पर ग्राम वासियों व् भाजपा कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी मनाकर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठोड़, बायतु विधायक कैलाश चौधरी, जिला परिषद् सदस्य मीना देवी, पंचायत समिति सदस्य भैराराम शर्मा व सेवनियाला सरपंच सताराम बेनीवाल का आभार जताकर धन्यवाद ज्ञापित किया | भाजपा नेता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी लम्बे समय से पशु चिकित्सालय का अभाव था | बायतु विधायक कैलाश चौधरी के प्रयासों से सेवनियाला में स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में ख़ुशी छा गई है | भाजपा इकाई अध्यक्ष हनुमान पंवार ने बायतु विधायक का आभार जताते हुए कहा की सेवनियाला में पशु चिकित्सालय बनने से पशुपालको को राहात महसूस होगी | पशुपालको को पशु का ईलाज करवाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नही होगी | इस समय सेवनियाला सरपंच सताराम बेनीवाल, भारुराम सियाग, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष जोगाराम भोजासर, भाजपा नेता व वार्ड पंच श्रीराम गौड़, वार्डपंच राकेश देपन, डूंगरसिंह राठोड़, सतीश कुमार बेनीवाल, एबीवीपी बायतु नगर मंत्री गणेश शर्मा, भाजयुमों मण्डल कोषाध्यक्ष ताराचन्द तंवर, धनाराम तरड, पीराराम लोहार, मोटाराम बेनीवाल, कोशलाराम नाई, प्रहलादराम सुथार, मंगलाराम सैन, वेहनाराम बेनीवाल, दीपक बेनीवाल, खींयाराम बेनीवाल, हरजीराम कडेला, वीराराम पंवार, प्रकाश मेघवाल, हनुमान जांगिड़, टेमाराम लोहार, रामाराम कडेला सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ||

No comments:

Post a Comment