Wednesday 10 August 2016

बाड़मेर में पर्यटन विकास की संभावना तलाशेंःशर्मा


दिसंबर माह में  होगा थार महोत्सव,पेट्रो टयूरिज्म विकसित होगा
   
     बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर  में पर्यटन विकास की संभावना तलाशी जाए। इसके लिए पर्यटन स्थलो के चिन्हिकरण के साथ वृहद स्तर पर पर्यटको  को आकर्षित करने के प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर पर्यटन विकास समिति की बैठक के दौरान यह बात कही। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि थार महोत्सव के आयोजन के साथ पर्यटन संबंधित गतिविधियो  को बढ़ावा देने के लिए एक समिति गठित की जाए। उन्हांेने पर्यटन विभाग के अधिकारियांे को बाड़मेर के विभिन्न क्षेत्रांे का भ्रमण कर पर्यटन की संभावना वाले स्थानांे का चयन करने के निर्देश दिए। ताकि पर्यटन विकास की कार्य योजना तैयार की जा सके। बैठक के दौरान बाड़मेर  में थार महोत्सव का आयोजन सालाना 25 से 31 दिसंबर के मध्य आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिला कलक्टर शर्मा ने थार महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक विकास पंडया ने बाड़मेर  में पर्यटन विकास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रो टयूरिज्म के जरिए पर्यटकांे को आकर्षित किया जा सकता है। जिला कलक्टर ने इस संबंध  में केयर्न के अधिकारियांे से बातचीत करके कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान महाबार, रोहिड़ी, चौहटन के धोरांे पर पर्यटन विकास संबंधित संभावना तलाशने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने की बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शिल्पग्राम  में पर्यटन संबंधित गतिविधियां आयोजित करने एवं इसको पर्यटक स्थल के रूप  में विकसित करने की जरूरत जताई। उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल ने कहा कि स्थानीय कलाकारांे की संगीत कला को बढ़ावा दिया जाए। बैठक के दौरान निजी संस्थाआंे की भागीदारी से बाड़मेर शहर में पर्यटक स्थलांे पर होर्डिग लगवाने, मुख्य प्रतिबंधित पर्यटक स्थलांे पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखने, पचपदरा में मालानी कारिडोर एवं निजी संगठनांे के सहयोग से लाइट एंड साउंड शो करवाने समेत विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता लिच्छुराम, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment