Wednesday 10 August 2016

बायतु भोपजी में बनेगा पर्यटन स्थल


बायतु।  सांसद आदर्श ग्राम बायतु भोपजी में पर्यटन स्थल बनाया जाएगा | बायतु भोपजी सरपंच आशुराम बैरड़ नें बताया कि खेमाबाबा मन्दिर के पीछे स्थित धोरे को सीढीनुमा बनाकर पौधारोपण किया जाएगा | धोरे के ऊपर पानी की टंकी के चोरों तरफ पंक्तिबद्ध पौधे लगाए जाएंगे साथ ही इनके मध्य फव्वारे लगाकर आकर्षण रूप दिया जाएगा | इसी पानी की टंकी से पौधों को पानी की सप्लाई दी जायेगी | फव्वारों के मध्य हाई स्पीड लाईट लगवाई जाएगी | इस पर्यटन स्थल से भाद्रपद व माघ माह की शुक्ल पक्ष की नवमीं को भरे जानें वाले खेमाबाबा के मेले में आनें वाले श्रृद्धालुओं को अच्छी सुविधा मिलेगी| मन्दिर के आस-पास पेड़ों की कमी के कारण मेले में आने वाले भक्तों को भारी परेशानी होती है | इस पर्यटन स्थल पर अच्छी सुविधा के लिए चार आकर्षक झोंपडी़यां बनाई जाएगी | फव्वारों के मध्य 8 की आकृति की सड़क बनाकर आकर्षण का रूप दिया जायेगा |

No comments:

Post a Comment