Wednesday 3 August 2016

‘डाॅयल एन एम्बूलेंस‘ जीवन वाहिनी सेवा 15 अगस्त से प्रारंभ की तैयारी


बाड़मेर, 3 अगस्त। राजकीय आपातकालीन एम्बूलेंस एवं चिकित्सीय परामर्श सेवाओं की एकीकृत सेवा ‘डाॅयल एन इम्बूलेंस‘ 15 अगस्त से प्रारंभ की जायेगी। इस अभिनव सुविधा से 108-आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा, 104-जननी एक्सप्रेस व चिकित्सीय परामर्श सेवा सहित राजकीय चिकित्सालयों की बेसड एम्बूलंेसों की सेवाएं टोल-फ्री नम्बर 108 अथवा 104 डाॅयल करने पर उपलब्ध
होंगी। इस समेकित सेवा को जीवनवाहिनी के नाम से भी जाना जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि 15 अगस्त से डाॅयल एन एम्बूलेंस सेवा प्रदेशभर में एक साथ प्रारंभ करने की योजना है।  इसके लिए 108-एम्बूलेंस, जननी एक्सप्रेस एवं सीएचसी स्तर तक के राजकीय अस्पतालों में उपलब्ध बेसड एम्बूलेंस को सेवा प्रदाता (जीवीके ईएमआरआई) को सभी आवश्यक उपकरणों सहित सुपुर्द करने कार्यवाही की जा रही है। एम्बूलेंस वाहनों की सुलभ उपलब्धता के लिए उपयुक्त स्थान का निर्धारण करने (रि-पाॅजीशन), कंडम एम्बूलेंस को इस सेवा में शामिल नहीं करने एवं कार्यरत समस्त एम्बूलेंस के लिए फिटनेस
सर्टिफिकेट्स इत्यादि आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 108 या 104 में से एक टोल फी्र नंबर डाॅयल करने पर गैर-आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा के लिए प्री-बुकिंग की नवाचार सुविधा उपलब्ध होगी एवं इसके लिए उपभोगकर्ता द्वारा निर्धारित खर्च वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘डायॅल-एन-एम्बूलेंस‘ जीवन वाहिनी सेवा आॅटोमेटिक कम्प्यूटराईज्ड आॅनलाइन सिस्टम से संचालित की जायेगी।

No comments:

Post a Comment