Wednesday 3 August 2016

बकरियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


चौहटन।
चौहटन वृत के थाना क्षेत्र मे हो रही बकरीयां चोरी की वारदातो के तथा थाना चौहटन मे दर्ज मुकदमा सं 153/16 धारा 379 भादस मे पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर श्री गगनदीप सिंगला के आदेशानुसार प्रभातीलाल आरपीएस सीओ चौहटन के निर्देशन मे गठित टीम ओमप्रकाश  विश्नोई उपनिरीक थानाधिकारी चौहटन मय जाब्ता द्वारा मुखबिर की इतिला पर एक पीकअप गाड़ी नं आरजे 04 जीबी1105 में चोरी की 18 बकरीयां भरकर बेचने के लिये ले जाने की इतिला पर धनाउ से भुणीया रोड़ पर उक्त वाहन को दस्तयाब कर मुकदमा सं 153/16 मे माल मसरूका कुल 18 बकरींया बरामद कर मुलजिम मोहनलाल पुत्र समेलाराम कोली. बिलाल पुत्र करीमखाॅ मुसलमान यारूखाॅ पुत्र बिजालखाॅ मुसलमान निवासी सेड़वा बाबुलाल पुत्र धोकलाराम भील . हितेश पुत्र सरदाराराम भील निवासी आलु का तला  को बाद पुछताछ गिरफतार कर विस्तृत पुछताछ की गई। जिन्होने थाना हल्का चौहटन,सेड़वा ,बीजराड़, बाखासर, रामसर तथा जिला जैसलमेर मे बकरीयां चोरी करने की वारदात स्वीकारी है प्रकरण मे वारदात मे शरीकअन्य मुलजिमान व बकरीयां बरामदगी के सम्बध मे पुछताछ जारी है।उल्लेखनीय है कि दिनाॅक परिवादी श्री सुरेन्द्रसिंह राणाराजपुत निवासी चौहटन ने उपस्थित थाना होकर अपने बाड़े से 15 बकरीया व 03 बकरे चोरी के सम्बध मे रिपोर्ट पेश की थी जिस पर पुलिस थाना चौहटन ने तत्परता दिखाते हुये दो दिन मे उक्त चोरी की वारदात का खुलाशा कर
मुलजिमान को गिरफतार किये गये है।


No comments:

Post a Comment