Thursday 4 August 2016

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 10 अगस्त तक हो सकेगा बीमा


बाड़मेर, 4 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषक खरीफ सीजन में अधिसूचित फसलों का 10 अगस्त तक बीमा करवा सकेंगे। पूर्व में फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने की तिथि ऋणी      कृषकों की 2 अगस्त और गैर ऋणी कृषकों की 5 अगस्त थी।कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि राज्य के कृृषकों द्वारा बीमा तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में शामिल फसलों का बीमा 10 अगस्त तक करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस अधिसूचना में क्षेत्रवार प्रमुख फसलों को शामिल किया गया है। खरीफ सीजन की बाजरा, मूंग, मूंगफली, ग्वार, मोठ, मक्का, ज्वार, सोयाबीन सहित प्रमुख फसलों का बीमा किया रहा है। कृषक बीमा कंपनियों के कार्यालयों और कृषि विभाग के उपनिदेशक विस्तार कार्यालय में जाकर बीमा सम्बंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक बीमा करवाने का आह्वान किया है।

No comments:

Post a Comment