Friday 12 August 2016

सड़क निर्माण कार्य में सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर,12 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कराए जाने वाले सड़क निर्माण कार्यों में कार्य संपादन के दौरान ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।प्रमुख शासन सचिव ने जिला कलक्टरो  को इस संबंध में  पत्र के जरिए निर्देश दिए है कि पंचायतीराज संस्थाओं के पास सीमित तकनीकी स्टॉफ एवं संसाधन की उपलब्धता को देखते हुए सेंपल आदि की गुणवत्ता की जांच सार्वजनिक निर्माण विभाग, सरकार, गैर सरकारी तकनीकी संस्थान के प्रयोशालाओं से सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्धारित परीक्षण दरों पर करवाया जाकर अपेक्षित सुधार एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए। पत्र के मुताबिक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सम्पादित कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में सड़क निर्माण यथा ग्रेवल, इन्टर लॉकिंग, सीमेंट कंकरीट एर्वं इंट खरंजा सड़क कार्यों की गुणवत्ता कार्य सम्पादन के दौरान ही सुनिश्चित की जा सकती है। कार्य संपादन के बाद इन कार्यों की गुणवत्ता सुधार किए जाने का काई यथोचित विकल्प नहीं रहता है और उनकी उपादेयता व उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पाती है। इससे पूर्व जिला परिषद् के अधिशाषी अभियंताओं एवं लेखाधिकारियों की समीक्षा बैठक तथा कार्यशाला में भी पंचायतीराज संस्थाओं की ओर से निर्मित करवाई जा रही विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कार्य सम्पादन के दौरान ही निर्धारित तकनीकी मापदण्डों के अनुसार करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment