Sunday 7 August 2016

तप अभिनंदन समारोह आयोजन

राकेश जैन
बायतु स्थानीय तेरापंथ भवन में महातपस्वी आचार्य महाश्रमण की की शिष्या साध्वी शिवमाला के सानेध्य मेंतप अभिनन्दन समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ साध्वी शिवमाला ने कहा तप का अर्थ होता सहना अर्थात भूख पर विजय प्राप्त करना प्राक्रतिक गर्मी को सहना तप का फल है  पवित्रता निर्मलता उज्ज्वलता हिम्मत केबिना तपस्या नहीं होती दोनों बहिनों ने हिम्मत का परिचय दिया है  तप उन्नति का मार्ग है साध्वी अमितरेखा ने कहा भगवान ने चार प्रकार के तप बतलाय दान शील तप भावना यह चारो गुण बहिन में ज्यादा में होते हैसाध्वी मनीषाप्रभा व अर्हम प्रभा ने अपने विचार रखे  श्रीमती चम्पा देवी सुथार तथा श्रीमती अनुदेवी चोपड़ा की अठाई तप पर  ममता मालू  ने अठाई तथा लीला देवी सुथार  ने छः की तपस्या बोल कर  अभिनन्दन किया इस अवसर पर जैन तेरापंथ सभा अध्यक्ष पुखराज बालड़ नेमीचंद छाजेड़ राकेश जैन अनीता बागचार यसोदा छाजेड़ धन्नीदेवी गोलेछा कंचन मालू आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment