Wednesday 10 August 2016

मनरेगा के कार्यों में घोटाला

,गे्रवल सघ्म्पर्क सड़क जे.सी. बी. से काम कराने के संबंध में,फर्जी मस्टरोल से उठाया भुगतान



बाड़मेर जिले की सीमावर्ती तहसील गडरारोड की ग्राम पंचायत बंधड़ा में मनरेगा से स्वीकृत कार्यों को मशिनीकरण का प्रभाव लगाकर जे.सी. बी. से कार्य किया जा रहा हैं। जिससे जाॅबकार्डधारीयों को
बेरोजगार करने की मुहीम पंचायत की मिलीभगती द्वारा चलाई जा रही है। जाॅबकार्ड ठेके पर लेकर ग्राम पंचायत में सरपंच व ग्रामसेवक की मिलीभगती से मजदूरों को दिनों दिन बेरोजगारी में -हजयोंका जा रहा
है। ठेकेदारों द्वारा चहेतों को उक्त योजना का फायदा दिलवाकर राजकोष को हानी पहॅूचाई जा रही है। सत्र 2015-16 में जाॅबकार्डधारीयों के नाम गे्रवल सड़क के निर्माण कार्यों में लिखकर भूगतान उठा लिया गया हैं। जबकि जाॅबकार्डधारीयों को पता ही नहीं हैं, और मजदूरी के लिए दर-ंउचयदर की ठोकरें खा रहे है। ग्राम
पंचायत में तीन किमी0 तक आबादी भूमि में सड़क स्वीकृत थी, जिनमें कार्यों की गुणवत्ता की जाॅंच की जाये। जबकि भूगतान उठा लिया गया, परन्तु मौके पर कोई कार्य नजर नहीं आ रहा हैं। उक्त कार्यों
के अलावा निजी टांके, नाडीयांें मे ंभी जाॅबकार्डधारीयों को कार्य नहीं मिला हैं, कागजी खानापूर्ती कर भूगतान हड़प लिया गया हैं। जाॅबकार्डधारीयों ने पंचायती राज्य मंत्री व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में जाॅच करवाकर मजदूर वर्ग को मजदूरी दिलवाने की गुहार की गई हैं।


No comments:

Post a Comment