Thursday 4 August 2016

जर्जर जीएलआर,व्यर्थ बहता है हजारों लीटर पानी


घमण्डाराम परिहार खरंटिया
बायतु
उपखण्ड के गाँव सेवनियाला स्थित पानी का जीएलआर काफी महीनो से क्षतिग्रस्त है।इस क्षतिग्रस्त जीएलआर में जब पाइप लाइन से पानी आता है तब पानी हमेशा व्यर्थ ही बहता रहता है।जीएलआर बीचों बीच से क्षतिग्रस्त है।ग्रामीणों ने इसके बारे में जनप्रतिनिधियों और सम्बंधित अधिकारियोँ को अवगत भी करवाया था,लेकिन प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद से कोई सुधार नही हो पाया।आस-पास  ढाणियों में महज यही होज है जो पानी का प्रमुख साधन है, लेकिन जब पानी आता है तो ज्यों का त्यों हजारों लीटर पानी व्यर्थ ही बह जाने से ग्रामीणों को नसीब नही हो रहा है।

पशुधन भी रहता है प्यास:-गाँव में पशुओ के पिने के लिए महज एक हौज,वो भी कोई काम का नही।जो पाइपलाइन द्वारा पानी आता है वो खेती  में  आने से पहले ही व्यर्थ बह जाता है।जिसके चलते पशु प्राणी पानी के लिए मोहताज बने रहते है। आस-पास की जगह बन जाती है तालाब इस जीएलआर में व्यर्थ पानी के बहाव से आस-पास की जगह में काफी भराव हो जाता है, जिसके चलते मौसमी बिमारियों का होने का खतरा बन सकता है। क्या कहते है ग्रामीण पूर्व में सम्बंधित अधिकारियों को और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया था,लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।
ओम प्रकाश लोमरोड़
वार्ड पंच सेवनियाला
Attachments area

No comments:

Post a Comment