Tuesday 9 August 2016

आवश्यक सूचना---जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार जारी


बाड़मेर जिले में  आगामी दो दिनो  में  भारी बारिश होने की आशंका है। ऐसे में समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार,विकास अधिकारी एवं अन्य समस्त विभागीय अधिकारियो  को निर्देश दिए जाते है कि आगामी दो दिनो  में भारी बारिश की आशंका के मददेनजर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। साथ ही संबंधित राजस्व भू निरीक्षक, ग्रामसेवक, पटवारी को निर्देशित करवाएं कि कोई भी आमजन पानी भराव वाले स्थल के समीप नहीं जाएं। विशेषकर स्कूली बच्चांे को पानी भराव स्थल के समीप जाने से रोका जाए। विद्यालयो  में प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों को इस बारे  में विशेष तौर पर सावचेती बरतने की हिदायत दें कि वे पानी भराव वाले स्थानो  से दूर रहे। संबंधित विद्यालयांे के प्रधानाध्यापकांे को भी निर्देशित करवाएं कि अगर बारिश के कारण विद्यार्थियों को छूटटी देना आवश्यक है तो अपने स्तर पर अवकाश घोषित कर सकते है।
-

No comments:

Post a Comment