Friday 12 August 2016

ग्राम सभाओ में वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश


बाड़मेर, 12 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के लिए 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभाओ में विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्य योजना का अनुमोदन 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाओ में किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को होने वाली ग्राम पंचायतांे में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराए जाने वाले कार्याें पर विचार-विमर्श करने के साथ इसकी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है। इन वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन 2 अक्टूबर को होने वाली विशेष ग्राम सभाओ  में किया जाना प्रस्तावित है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि 5 दिसंबर तक ग्राम पंचायत स्तरीय कार्य योजना पंचायत समिति स्तर पर भिजवाना होगा। इसके उपरांत 20 दिसंबर तक पंचायत समिति स्तर पर इसका अनुमोदन कर जिला परिषद को भिजवाना होगा। जिला स्तर पर अनुमोदन की कार्यवाही 20 जनवरी तक संपादित होगी।

No comments:

Post a Comment