Sunday 7 August 2016

101 खेजड़ी के पौधे सरकारी शिक्षक नें बायतु में लगाए 10000 पौधे लगवाने का लक्ष्य


शिक्षक मूलाराम सारण पूर्व में भी लगा चुके है 2900 पौधे 
सरकारी शिक्षक की अच्छी पहल 
बायतु न्यूज 
बायतु।  रविवार को एक शिक्षक नें बायतु चिमनजी में  विधायक कैलाश चौधरी के हाथों से खेजड़ी के 101 पौधे लगवाए | विधायक चौधरी नें कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकता है |
विधायक नें पौधे लगवाने वाले शिक्षक मूलाराम सारण की पीठ थपथपाई व अपना साफा शिक्षको पहनाते हुए कहा की सम्मान का असली हक़दार तो मूलाराम हे जो इन्होंने मेहनत की हे वो सम्मान के काबिल हे  | क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मूलोणीं सारणों की ढाणीं में कार्यरत शिक्षक मूलाराम सारण पिछले लम्बे समय से अपना ज्यादातर समय पेड़ पौधों के बीच बिताते है | 1989 से 1997 तक बालोतरा पंचायत समिति के राउप्रावि मेकाणा, राउप्रावि गोल स्टेशन व राउप्रावि भीमरलाई स्टेशन में कार्यरत रहते हुए 150 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का कदम उठाया था | इस दौरान 1992 में मूलाराम सारण के गुर्दे में तकलीफ होने के कारण अॉपरेशन करवाया गया था लेकिन इसके बाद भी इन्होनें अपने एक गुर्दे के सहारे ही पर्यावरण को बचानें का संकल्प लिया | इसी प्रकार मूलाराम नें राउप्रावि मीठीया तला में 500, राउप्रावि मूलोणीं सारणों की ढाणीं में 300 पौधे लगाए | स्वस्थ भारत मिशन के तहत बायतु मुख्यालय से महज तीन किमी दूर लीलाला सड़क के दोनो तरफ 1000 पौधे लगाकर पानी की कमी के बावजूद संरक्षण का संकल्प लिया | इसी प्रकार मूलाराम नें अलग अलग जगहों पर कुल 2900 पौधे लगाकर उन्हे पनपाया है और कुल 10000 पौधे लगवाने का लक्ष्य है  | पर्यावरण प्रेमी शिक्षक मूलाराम कहते है  | जब तक मेरी सांसे चलेगी तब तक पेड़ पौधों की सेवा करता रहुंगा | मेरा एक ही लक्ष्य है कि बायतु को हरा भरा बनाऊंगा | पानी की व्यवस्था नहीं होनें के कारण शिक्षक मूलाराम अपने स्तर पर पेड़ पौधों के लिए मंहगे दामों में पानी डलवाते है | ग्रामीणों की मांग पर विधायक कैलाश चौधरी नें एक सार्वजनिक टांका देने कि घोषणा की |
शिक्षक मूलाराम सारण नें ग्रीन इण्डिया प्रॉजेक्ट के दौरान विद्यालय में ग्रीन शौचालय का निर्माण करवाया तथा ग्रीन शौचालय का मॉडल बनाकर बाड़मेर जिले से चयन होकर राज्य स्तर तक भेजा गया है | मूलाराम  पर्यावरण को बचानें के लिए पॉलिथिन को नष्ट करने तथा नशा मुक्ति के लिए हमेशा तत्पर रहते है | शिक्षक मूलाराम सारण पूर्व में दो बार उपखण्ड स्तर पर सम्मानित भी हो चुके है | रविवार को पौधारोपण के दौरान विधायक कैलाश चौधरी, कुम्भाराम धतरवाल,महेन्द्र चोपड़ा  मूलाराम सारण, राजूराम पोटलिया, गोवर्धनराम पोटलिया, डाऊराम सारण, गणेश सारण , भगतसिंह, नगेन्द्र जाखड़, खेमराज कड़वासरा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे |

No comments:

Post a Comment