Wednesday 10 August 2016

बायतु विधायक पहुंचे खोखसर, शौक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस


बायतु। गिडा़ थानान्तर्गत खोखसर पूर्व ग्राम पंचायत के कंकोलगढ में मंगलवार को 6 मासूमों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी | बुधवार को बायतु विधायक कैलाश चौधरी मृतक मासूमों के घर पहुंच मृत बालकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही | गौरतलब है कि मंगलवार को हादसे के समय विधायक कोलकाता में  आयोजित मारवाड़ी व्यवस्थाओं के कार्यक्रम में गए हुए  थे | हादसे की सूचना मिलते ही विधायक नें  जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा को दूरभाष पर निर्देश प्रदान कर प्रत्येक मृत बालकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार की आर्थिक सहायता दिलवाई थी | बुधवार को चौधरी नें सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर को राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यार्थी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिये तथा तुरन्त योजना का लाभ पहुंचाने की बात कही | इस दौरान नखतसिंह कालेवा, हेराजराम चौधरी, चनणाराम बैरड़, लक्ष्मण राम बलियारा, भंवरसिंह सोढा मौजूद थे |

No comments:

Post a Comment