Friday 5 August 2016

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति का गठन


बाड़मेर, 05 अगस्त। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ग्रामीण विकास कार्यक्रमों कीे निगरानी के लिए जिला स्तरीय जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति  के अध्यक्ष बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी होंगे। समिति के सदस्य सचिव कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट बाडमेर होंगे तथा विधायक लादूराम विश्नोई, विधायक मानवेन्द्रसिंह, विधायक अमराराम चैधरी, विधायक हमीरसिंह भायल, विधायक मेवाराम जैन, विधायक कैलाश चैधरी, विधायक तरूणराय कागा, राज्य सरकार का एक प्रतिनिधि (मनोनीत) जिला प्रमुख, नगर परिषद सभापति बाडमेर एवं बालोतरा, समस्त प्रधान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठन से अध्यक्ष द्वारा मनोनीत एक सदस्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं महिला वर्ग का अध्यक्ष द्वारा मनोनीत एक-एक सदस्य, ग्राम पंचायतों के चयनित पांच सरपंच जिसमें दो महिला सरपंच, जिले के प्रमुख बैंक अधिकारी (एसबीबीजे), अधीक्षक डाक विभाग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, जिला नोडल अधिकारी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, जिला नोडल अघिकारी दीन दयाल अन्तोदया योजना, जिला नोडल अधिकारी दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, जिला नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, जिला नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जिला नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, जिला नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जिला नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समेकित वाटरशेड प्रबन्धन कार्यक्रम, जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, जिला नोडल अधिकारी दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, जिला नोडल अधिकारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन नेशनल रूर्बन मिशन, जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय विरासत शहरीय विकास एवं सम्वर्धन योजना, जिला नोडल अधिकारी कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन अटल मिशन, जिला नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी मिशन, जिला नोडल अधिकारी उज्जवल डिस्काॅम एस्योरेन्स योजना, जिला नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, जिला नोडल अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, जिला नोडल अधिकारी एकीकृत बाल विकास योजना, जिला नोडल अधिकारी मिड डे मिल योजना, जिला नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री उज्जवल योजना बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन, जिला नोडल अधिकारी जल मार्ग विकास योजना, जिला नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जिला नोडल अधिकारी डिजीटल भारत सार्वजनिक इंटरनेट का उपयोग कार्यक्रम, जिला नोडल अधिकारी दूरसंचार विभाग, जिला नोडल अधिकारी रेल्वे विभाग, जिला नोडल अधिकारी राजमार्ग विभाग, जिला नोडल अधिकारी जलमार्ग विभाग तथा जिला नोडल अधिकारी खान विभाग बतौर सदस्य होंगे। उन्होने बताया कि ग्रामीण विकास एवं अन्य संबंधित विभाग के कार्यक्रमों को क्रियान्वयन करने वाले लाईन विभाग (जैसे सार्वजनिक विभाग, जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत, वन, कृषि विभाग) के प्रभारी कार्यो के निर्वहन में उक्त समिति की सहायता करेंगे।

No comments:

Post a Comment