Wednesday 3 August 2016

शिव सेना ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर के माध्यम से सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर 03 अगस्त 2016। बाड़मेर शहर में अण्डरग्राउण्ड केबल को लापरवाही पूर्वक बिछाने और डी.पी. बाॅक्स के खुले वायरों से सिलसिलेवार हो रहे हादसों के पश्चात् बुधवार को शिव सेना की ओर से जिला प्रमुख बसंत खत्री की अगुवाई में प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान
शिव सेना ने केबल बिछाने के कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने के आरोप लगाये धरातल स्तर से मात्र 8-10 इन्च पर वायरिंग करने, डीपी बाॅक्स में घटिया क्वालिटी के लगाये गये तालों को प्लास, पेचकश या अन्य किसी चाबी की सहायता से हर किसी की ओर से खोलने के आरोप लगा शहर में हुए हादसों की जानकारी देते हुए शहरपर मण्डराते इस खतरे से शहर वासियों को राहत दिलाने की मांग की साथ ही पूरे कार्य की उच्च स्तरीय
जांच करवा विधुत  अधिकारियों को पाबन्द कराने की मांग की। शहर में एक महिने पहिले महावीर नगर में एक गाय की अकाल मौत, चार दिन पहले प्रतापजी की प्रोल पर एक गाय की मौत, सोमवार को 9 वर्ष के बच्चे की खेलते हुए डी.पी. के हाथ लगने से हाथ -हजयुला गया। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में हाकमसिंह भाटी, शेरसिंह पड़िहार, मनोज छंगाणी, अनवरसिंह बन्धड़ा, प्रभूसिंह, गौरव खत्री एडवोकेट, मालमसिंह भाटी,मोहनलाल गर्ग, रतनसिंह राठौड़, ताराचन्द खत्री, नरपतसिंह, पदमाराम माली, दुर्गसिंह,सोहनसिंह, छोटूसिंह, सुरेश, चम्पाराम, विष्णु जांगिड़, बाबूसिंह राणा सहित कई शिव सैनिक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment