Friday 31 July 2015

दुनिया उन्हें याद करती है जो प्राणी मात्र के लिए जीते है : चौधरी

राकेश जैन
बायतु/दुनिया उन्हे याद करती है जो केवल अपने लिए नहीं बल्कि प्राणी समाज के लिए जीते हैं अच्छे इंसान समाज को कुछ -न-कुछ देकर जाते हैं समाज उन्हें हमेशा याद करता हैं यह बात ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत शुक्रवार को  बालाजी छात्रावास बायतु परिसर में पौधारोपण के समय छात्रावास निदेशक गणपत चौधरी नोसर ने कही चौधरी ने बालको को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की बात कही चौधरी ने कहा कि पौधारोपण से खुशहाली आती हैं,साथ ही हरियाली की चादर बिछने से वातावरण भी बदलेगा जिसकी कमी आज महसूस की जा रही हैं चौधरी ने बालकों से कहा कि हमें हमेशा पेड़-पौधों व जीव जन्तुओं पर दया करनी चाहिए कार्यक्रम के तहत छात्रावास प्रबन्धक कुम्भाराम चौधरी ने बालकों को कठिनाईयों से ना घबराकर हमेशा आगे बढने की बात कही प्रबन्धक  ने कहा कि आज का पौधा कल का पेड़ है आज का बालक कल का भविष्य हैं इसके तहत बालकों को फल वितरण किये गए कार्यक्रम में छात्रावास प्रबन्धक के.आर.चौधरी,निदेशक गणपत चौधरी मुलाराम माचरा,देवेन्द्र कुमार चौधरी हेमन्त गुजर,रामजीवन पोटलिया,सतीश गोदारा, मुलाराम बेरड़,प्रेम गुजर,जगदीश  खीचड़,मोहन गिरी,गणेश गोदारा,सकूर खाँ,हेमन्त सारण,पीयुष कुमार एवं समस्त छात्रावास परिवार उपस्थित था|

No comments:

Post a Comment