Monday 27 July 2015

नहीं रहे भारत के मिसाइलमैन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम

राकेश जैन 

देश के पूर्व राष्ट्रपति और मशहूर वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को शिलॉन्ग में उनका 7.45 को  निधन हो गया. लेकिन खबरों के मुताबिक, एक लेक्चर के दौरान ही काल ने उन्हें अपना ग्रास बना लिया. आईआईएम शिलॉन्ग में अपने लेक्चर के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े. 

उन्हें तुरंत बेथानी अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक उनका देहांत हो चुका था. अपनी मौत से करीब 9 घंटे पहले ही उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि वह शिलॉन्ग आईआईएम में लेक्चर के लिए जा रहे हैं. उनका आखिरी ट्वीट यही था.
83 वर्ष के अब्दुल कलाम अपनी शानदार वाक कला के लिए मशहूर थे, उन्हे 1997 में भारत रत्न सर्वोच्च नागरिक समान से नवाजा गया था 1998 में पोकरण के परमाणु विस्फोट में उनकी अहम् भूमिका निभाई थी  तथा 2002 से 2007 भारत के राष्ट्पति रहे
उनका जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम में 15 अक्टुम्बर 1931 में हुआ था

No comments:

Post a Comment