Saturday 25 July 2015

संस्कार रूपी वैतरणी के सहारे ही हो सकता है भव सागर पार:- साध्वी


तेजस प्याऊ व सरस्वती प्रतिमा का हुआ अनावरण, भामाषाह परिवार का हुआ बहुमान

बाड़मेर । 24 जुलाई । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 04 बाड़मेर में श्रीमती देवी धर्मपत्नि स्वर्गीय तेजमल बोथरा परिवार की ओर से नवनिर्मित तेजस प्याऊ व मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम शनिवार को साध्वी श्री तीर्थगुणाश्री जी म.सा. व सुलक्षणाश्री जी म.सा. आदि ठाणा-6 की पावन निश्रा तथा बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा की अध्यक्षता व प्रारम्भिक जिला षिक्षाधिकारी कैलाषचन्द तिवाड़ी व जैन श्री संघ अध्यक्ष एडवोकेट सम्पतराज जैन के विषिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के आगाज में साध्वी भगवन्तों की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा को विराजमान किया गया । अनावरण कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रवचन में साध्वी सुलक्षणाश्री जी म.सा. व तीर्थगुणाश्री जी म.सा. ने मांगलिक प्रवचन दिये । साध्वी वृन्द ने अपने प्रवचन में जीवन में संस्कारों की महता पर जोर देते हुए कहा कि मनुष्य संसार रूपी सागर से संस्कारों की वैतरणी के सहारे ही पार लग सकता है । संसकार ही व्यक्ति के भव भव के साथी होते है । जिसके सहारे ही मनुष्य को संसार में यष व कीर्ति की प्राप्ति होती है । प्रवचन के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, प्रारम्भिक जिला षिक्षाधिकारी कैलाषचन्द तिवाड़ी , जैन श्री संघ अध्यक्ष एडवोकेट सम्पतराज बोथरा एवं रतनलाल बोहरा ने नवनिर्मित तेजस प्याऊ, मां सरस्वती की प्रतिमा एवं नाम पट्टिका का अनावरण किया । इसी कड़ी में प्रधानाध्यापक अमृतलाल जैन ने सभी साध्वी वृन्दों व आगन्तुक मेहमानों का स्वागत करते हुए विद्यालय विकास में अपने धन का सदुपयोग करने वाले स्वर्गीय श्री तेजमल केसरीमल बोथरा परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यालय से जुड़ी सुविधाओं एवं समस्याओं को अतिथियों के सम्मुख रखा ।

कार्यक्रम में अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने लाभार्थी परिवार का धन्यवाद करते हुए विद्यालय विकास में भामाषाहों से आगे आने की अपील की ।कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, जैन श्री संघ अध्यक्ष एडवोकेट सम्पतराज बोथरा, रतनलाल बोहरा सहित कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी । काय्रक्रम में भामाषाह बोथरा परिवार का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत व बहुमान किया गया ।

प्रारम्भिक जिला षिक्षाधिकारी कैलाषचन्द तिवाड़ी  ने साध्वी वृन्दों, भामाषाह परिवार एवं आगन्तुक अतिथियों का षिक्षा विभाग की ओर से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन मुकेष बोहरा अमन ने किया । इस अवसर पर सैंकड़ों महिला पुरूषों के साथ विद्यालय स्टाफ एवं विद्यालय के बालक बालिकाएं उपस्थित रही ।

No comments:

Post a Comment