Saturday 25 July 2015

दलितों का अनिश्चितकालीन धरना एवं क्रमिक अनशन दूसरे दिन जारी

प्रेम परिहार 

बाड़मेर, 25 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे दलितांे पर उत्पीड़न के मामलांे मंे पुलिस द्वारा दोषियांेे के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध मंे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले तेरहवें दिन अनिश्चितकालीन धरना एवं क्रमिक अनशन दूसरे दिन जारी रहा। शनिवार को राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश सचिव डूंगरराम देपन एवं नीलम कुमारी क्रमिक अनशन पर बैठे। दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन फैक्स भेजकर बाड़मेर जिले के विभिन्न पुलिस थानांे मंे दर्ज दलित उत्पीड़न के मामलांे मंे आरोपियांे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। धरना स्थल पर संयोजक उदाराम मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि गंभीर प्रकरण के आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार कर जायज मांगो को पूरा करे अन्यथा मजबूरन आंदोलन को तेज करना पड़ेगा। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की महिला मुख्यमंत्री होने के उपरांत भी बाङमेर जिले मे आये दिन दलित के साथ बलात्कार लज्जा भंग एवं मारपीट सहित उत्पीड़न के प्रकरणों भारी इजाफा होना राज्य सरकार के लिए शर्म की बात है। मेघवाल ने बताया कि वर्षा एवं भारी गर्मी के बावजूद भी आंदोलन कार्यों का मनोबल गिरने के बजाय उंचा होता जा रहा है तथा बाङमेर जिले के पूरे क्षेत्र के दलित लोग धरने को अपना समर्थन देने के लिये रहे है। शनिवार को धरने पर आदूराम मेघवाल, रूपाराम नामा, भंवरलाल पंवार, सरपंच रणजीत कुमार, नवाराम मंसूरिया, कानाराम बालवा, नींबाराम पंवार, सताराम नागाणा, सरपंच हस्तुदेवी, तारीदेवी, नबूदेवी, मांगीलाल इटादा, बाबूलाल, मंगलाराम आरटीआई कार्यकर्ता, रामदास सांगेला, रामाराम बामणिया, तामलराम गोयल, विरधाराम कोडेचा, राजू धन्दे देदडि़यार, विजय गोयल, मूलाराम गांधवखुर्द, भमरी देवी, भलाराम गोयल, गाजीराम गुमाने का तला, गणेश लखवारा, अणदाराम समेत कई लोग शामिल थे। 

No comments:

Post a Comment