Wednesday 29 July 2015

ठैकेदार की मनमानी के चलतेे गिड़ा क्षैत्र के पचास हैड़पम्प अधरझुल में


बायतु/ उपखण्ड के गिड़ा क्षैत्र में ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम , खोखसर पुर्व  हिरा की ढाणी ,जाखड़ा, खारड़ा भारतसिहं ,परेऊ ,कानोड़ ,गिड़ा सहित विभीन्न ग्रांम पचायतो व ग्रामीण इलाको में मे भारी पेयजल जलसंकट को देखते हुए पुर्व मे बायतु विधायक के समय मे कर्नल सोनाराम चौधरी ने हैड़पम्प स्वीकृत किए थे कि ग्रामीण इलाको में ग्रामीणो की पेयजल समस्या को देखते हुए  ग्रामीणो को निजात दिलाने के उदेश्य से स्वीकृत करवाये थे और इसके साथ-साथ अधिकारीयो को शीघ्र ही हैड़पम्प खुदवाने के आदेश भी दिए थे पर हमारे विभागी़य अधिकारीयो व ठेकाकर्मीयो की मेेहरबानी से उक्त हैड़पम्प आज दिन तक नही खुदवाए गए तीन-चार साल हो गए ओर दुबारा  ठेकेदार मानाराम के नाम से आदेश जारी किए हैड़पम्पो को खुदवाने के लिए तो अब दस दिन पहले उन्होने कनोड़ कस्बे मे गाड़ी लगवाई तीन हैड़पम्प को वहॉ पर खुदवाए और ए इ न  ऊण्डु और ठेकेदार के बिच मे नोकं-झोख होने के कारण ठेकेदार ने वहॉ से गाड़ी हटवा कर बायतु पर खड़ी कर दी ओर काम करने से मना कर दिया और उण्डु ए इ न  जोगेशवर चौधरी का कहना है कि हम साथ रहकर आपको पाइंट बताएगे और आप गाड़ी लगवाओ और हम एक लिस्ट आपको दे देतें है पर वो मानने को ते़ैयार नही है ठैकेदार आधे-अधुरे और ओन रोड़ वाले ही हैड़पम्प खुदवाने की बात करते है उसमे हम कतई सहमत नही होगे केसे भी गाड़ी पहुचाए वो ठैकेदार की जिम्मेदारी है वहॉ गाड़ी पहुचाओ ओर ग्रामीण इलाको वाले  हैड़पम्प खुदवाओ ओर हम और गॉव के ग्रामीण आपकी मदद करने को तैयार है ताकि पिछे अधुरा काम नही रहे ये हमारी जिम्मेदारी रहती है तो ठेकेदार ने मना कर दिया हम एेसे हैड़पम्प नही करेगे तो वो पिछले पॉच दिन से गाड़ी  बायतु  पर खडी़ हैं और इसकी सुचना दो दिन पहले बाड़मेर एक्स इ एन  जाटोल साहब को मिली तो जाटोल साहब ने तत्काल फोन कर ठेकेदार को गाडी नही हटाने की बात की और ए ई न ऊण्डु व ठैकेदार को शीघ्र ही हैड़पम्प खुदवाने के आदेश दिए और कहा आप वापस गाड़ी लगाओ ओर गिड़ा क्षैत्र के पुरे हैड़पम्प खुदवाओ ताकि सरकार के पैसे सही दिशा मे उपयोग हो सके पर दो दिन हो गए परन्तु ठैकेदार अपनी मन मर्जी के चलते आज दिन तक गाड़ी  वापस नही लगवाई यह कार्य  पुर्व मे बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी के अहम प्रायासो से हुए थे स्वीकृत समाज सेवी दिने खॉ खोखसर ने कहा की विभागीय अधिकारी नही कर रहे है कोई ठोस कारवाई  व अधिकारीयो व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी से मिलकर शीघ्र ही कड़ी कारवाई कर तथा शीघ्र ही स्वीकृत हैड़पम्प खुदवाने की मांग की है !

No comments:

Post a Comment