Friday 31 July 2015

बायतु में गंदगी का आलम प्रसाशन बे खबर

राकेश जैन बायतु उपखण्ड मुख्यालय के बस स्टेण्ड बायतु चिमनजी बाजार बायतु भोपजी बाजार में कीचड़ से आमजन हे परेशान हे नेशनल हाइवे 112पर पर संचालित हो रहा है बस स्टैंड बारिश के बाद कीचड़ से आमजन परेशान सालो से बस स्टेण्ड के यही हाल बारिश के बाद हालत और भी ज्यादा खराब हे राहगीरों और वाहन चालको को हो रही है भारी परेशानी बायतु की दुदर्शा की न तहसीलदार को चिंता न प्रधान को और न ही सरपंच को आमजन को भुगतना पड़ता है जिम्मेदारों की  नजरअंदाजी का खामियाजा व प्रशाशन की बेरुखी पड़ रही  प्रधानमन्त्री के स्वच्छ भारत मिशन पर भारी


No comments:

Post a Comment