Saturday 25 July 2015

बालिका स्कुल की चार दिवारी से हमेशा रहता है बच्चो के लिए खतरा

बाड़मेर/बायतु । उपखण्ड की  गिड़ा क्षैत्र के ग्रांम पचायत खोखसर पचिश्म मे रा.बा.ऊ.प्रा.वि खोखसर दक्षिण की चार दिवारी जर्जर हालत मे है जगह -जगह से पथर निकल गए है तीन - चार जगह से दिवार गिर भी गई समाज सेवी दिने खॉ खोखसर ने बताया की बालिका स्कुल की  जगह जगह दस - दस फुट की गलिया बन गई है दिनों दिन चार दिवारी ग़िरती जा रही है । बच्चो के लिए बड़ी समस्या  है नन्ने-मुन्ने बच्चे स्कुल मे खेलते रहते है इनके लिए बड़ा खतरा बना हुआ । इस और प्रसाशन जल्द ध्यान दे जर्जर दिवार कही से भी गिर सकती हैं जिससे कोई हादसा घटित हो सकता है । इस टूटी हुई दिवार के कारण अवारा पशु स्कुल के अन्दर  घुमते रहते है । इन आवारा पशुओं के कारण स्कुल की चार दिवारी के अन्दर एक भी पोधा देखने को नही मिलता बड़ी संख्या में वनस्पति नष्ट हो रही हैं और जगह जगह गोबर फैला हुआ नजर आता हैं । बारिस में स्कुल के भवनो मे पानी टपकता है । जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नही दे रहे है । इस क्षेत्र में ऐसी दर्जनों पुरानी स्कुलो की हालत खराब है । ग्रामीणो ने प्रसाशन से सिघ्र ही चारदीवारी की मरमत करवाने की मांग की है ।

No comments:

Post a Comment