Wednesday 29 July 2015

राजस्थान के ग्यारह जिलों में भारी वर्षाकी चेतावनी दी

मौसम विभाग ने राजस्थान के ग्यारह जिलों में भारी वर्षाकी चेतावनी दी है.एहतियात के तौर पर आपदाप्रबंधन व सहायता विभाग ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टुकड़ियों की विभिन्न स्थानों पर तैनात के साथ ही सेना को भी अलर्ट किया है.मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 31 जुलाई तक खास तौर पर
सिरोही, जालोर, उदयपुर, बांसवाडा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,प्रतापगढ, राजसमंद, पाली, बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले के पश्चिमी क्षेत्र में भारी वर्षा की सम्भावना है. इसको देखते हुए सेना को अलर्ट किया गया है. इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, कोटा को भी सतर्क रहने के लिए कहा है.भारी बारिश की आशंका को देखते हुए विभिन्न जिलों में सम्बन्धित कलेक्टर्स लगातार समीक्षा बैठक ले रहे है. साथ ही राज्य सरकार के आदेश पर सभी जिलों के कलेक्टर्स पल-पल की स्थिति की जानकारी ले रहे है. जिन-जिन जिलों में बांध व नदी-नाले उफान पर है उनके आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने के काम भी जारी है.
सरकार की ओर से बयान जारी किया गया है कि खतरे की आशंका का भांपते हुआ आरएसी के जवानों का आपदा प्रबंधन दल गठित किया गया है. जो किसी भी स्थिति से निपटने के
लिए पूरी तरह से तैयार है.

No comments:

Post a Comment