Tuesday 11 August 2015

सूअरों के आतंक से ग्रामीण परेशान

ओमप्रकाश मूंढ
बाटाडू-क्षेत्र के रतेऊ ग्राम पंचायत व सवाऊ मूलराज सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों जंगली सुअरों का आतंक किसानों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।करीब 20-25 जंगली सूअरों का यह समूह दिन में कही गुम होने के बाद रात होते ही खेतो में घुस जाते है।जिससे वे ग्वार,बाजरा, सहित मुंग,मोठ व तिलहन की फसलों को नुकसान पहुंचाते है।किसान कहते है कि इन पर सरकारी नियंत्रण होना चाहिये। एक-दो बार अवगत करवाने के पर पंचायत समिति सदस्य गोमाराम मेघवाल ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए वे अगली पंचायत समिति की साधारण बैठक में जरूर मुद्दा उठाएंगे और सरकार को अवगत करवायेंगें।

No comments:

Post a Comment