Monday 10 August 2015

आरटीआई कार्यकर्ता के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग



जैसलमेर 10 अगस्त। आरटीआई कार्यकर्ता बाबुराम चैहान के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये और पीडि़त को न्याय दिलाने के लिये जैसलमेर जिले के समस्त ग्राम ढाणियों से लोग जैसलमेर मुख्यालय पर एकत्र होकर अम्बेडकर पार्क गडीसर से बाजार होते हुये हनुमान चैराहे से कलेक्ट्री तक रैली का आयोजन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर निम्न मांग रखी गई पीडि़त बाबुराम द्वारा नामजद एफआईआर में बताये गये दोषियों में शेष रहे को तुरंत गिरफ्तार किया जावे। इस प्रकरण में योजना रचने वाले व्यक्तियों को सही चिन्ह्ति कर उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जावे। श्री बाबुराम का स्थानान्तरण सुरक्षित स्थान पर किया जावे एवं श्री बाबुराम एवं उनके परिवार को पूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था की जावे। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर कार्यवाही जल्दी नहीं की गई तो आगे इससे भी बड़ी कार्यवाही की जावेगी। रैली में मेघवाल समाज व अन्य दलित समाजों के हजारों लोगो ने भाग लिया, जिसमें बुजर्ग, युवाओं ने बहुत जोष से भाग लिया। रैली में प्रषासन, वर्तमान सरकार, गृह मंत्रालय आदि को कोषा गया, और जोष खरोष के साथ नारेबाजी की गई। इससे पहले रैली को अम्बेडकर पार्क से रवाना करते हुये समाज के मुख्यों ने अपने समाज को एक होने और भविष्य में ऐसे घटना नहीं होने के लिये समाज के सभी वर्ग को एकजुट होने का आग्रह किया गया। जिला प्रमख अंजना मेघवाल ने युवाओं से अपील की और ऐसे मामलों मंे अपने समाज के साथ रहने का आग्रह किया, साथ ही जिला प्रमुख ने यह भी कहा कि मैं इस मामले में पूरी तरह से समाज व बाबुलाल के साथ हँू, और आगे भी रहँूगी।   गौरतलब है कि बाबुराम चैहान जो एक अध्यापक और आरटीआई कार्यकर्ता है जो कि रामगढ़ क्षेत्र में मुरबे एलोटमेन्ट के घोटालों को उजागर करते थे और गरीब दलित किसानों को भू माफियों से उनका हक दिलाने के लिये प्रयासरत थे। जिनको पिछले महीने भूमाफियाओं ने जान से मारने की पूरी कोषिष की गई थी जिसमें बाबुराम चैहान बुरी तरह से घायल अधमरी अवस्था में घटनास्थल पर पाये गये। वहां से उन्हें डीसा के एक अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया। रैली में स्वयं बाबुराम चैहान जो अभी तक पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं होने पर भी भाग लिया। समाज के सभी मुख्यों ने रैली ने भाग लिया जिसमें जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, कांग्रेस अध्यक्ष रावताराम, रामजीराम, धुड़ाराम ईणखियां, देषलाराम, डलाराम, चेलूराम, जोधाराम, तगाराम, युवा प्रदीप राठौड़., हरीष धनदेव, मुकुल धनदेव, नेमाराम पन्नु, श्रवण रामगढ़़, सुभाष जयपाल, बालाराम धनदेव, अमृत धनदेव, जोधाराम पातलिया, रामूराम पन्नु, महेन्द्र मेघवाल, जैनाराम सत्याग्रही, हजाराराम, जेठाराम, सभी युवा व बुजुर्गो नेभाग लिया और सभी ने आगे भी सभी के साथ होने का वादा किया।

No comments:

Post a Comment