Tuesday 11 August 2015

आज फूकेंगे शिक्षा मंत्री देवनानी का पूतला


बाडमेर के 51 शिक्षक गुरूवार को बैठेंगे क्रमिक अनशन पर
बाड़मेर 11 अगस्त। राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त  मोर्चा के बैनर तले राज्य सरकार की शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी नीतियों के विरोध में सरकार की दमनकारी नीति व शिक्षा मंत्री देवनानी के तानाशाह व हठधर्मिता रवैये के विरोध में शिक्षकों का आक्रोश दिन ब दिन बढता जा रहा है, बुधवार को संयुक्त मोर्चा के प्रदेश व्यापी आहवान पर राज्य भर में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के पूतलो का दहन होगा। संयुक्त मोर्चा प्रवक्त ा नूतनपूरी गोस्वामी ने बताया कि शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के हठधर्मिता पूर्ण रवैये के विरोध में संयुक्त  मोर्चा का क्रमिक अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी शिक्षा संकुल के समक्ष जारी रहा,वही बुधवार को प्रदेशव्यापी आहवान पर दोपहर दो बजे महावीर पार्क में सभा का आयेाजन कर दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट के समक्ष शिक्षक,शिक्षा,शिक्षार्थि नीतियों के विरोध में संयुक्त मोर्चा की ओर से शिक्षा मंत्री का पूतला फंूका जायेगा, साथ ही आन्दोलन को तेज करते हुए बुधवार शाम शिक्षक जयपुर की ओर कूच करेंगे ।
51 शिक्षक बैठेंगे क्रमिक अनशन पर - संयुक्त मोर्चा प्रवक्त ा नूतनपूरी गोस्वामी ने बताया कि पूतला दहन कार्यक्रम पश्चात जयपुर कूच होगा,साथ ही गुरूवार को शिक्षा संकुल जयपुर के समक्ष चल रहे धरने पर बाडमेर जिले के 51 शिक्षक क्रमिक अनशन पर बैठेंगे ।


No comments:

Post a Comment