Sunday 9 August 2015

राशन विक्रेताओं का जिला स्तरीय धरना 10 अगस्त को


बाड़मेर 09 अगस्त। राजस्थान राज्य अधिकृत राषन विक्रेता संघ के प्रदेषाध्यक्षा ओमप्रकाष शर्मा एवं संरक्षक सत्यनारायण रणवा एवं प्रदेष की कार्यकारिणी के आह्वान पर द्वितीय चरण में 10 अगस्त को पुरे प्रदेष के जिला मुख्यालय पर सभी तहसील अध्यक्षों की अगुवाई में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राषन की दुकानों पर पोस मषीनों द्वारा खाद्यान्न, केरोसीन, चीनी आदि नियंत्रित वस्तुओं उचित मुल्य दुकानों से करवाने के विरोध एवं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीष बी.डी. वधवा आयोग की सिफारिषों को लागू करने एंव अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना व प्रदर्षन किया जायेगा। बाड़मरे उचित मूल्य राषन विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल ने बताया कि संघ के निर्देषानुसार बाड़मेर में भी दस तारीख सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे धरना देकर जिला कलेक्टर महेादय को ज्ञापन पेष किया जायेगा।  चंदेल ने बताया कि राज्य सरकार पोस मषानों की कीमत से तीन गुना ज्यादा राषि डिलरों से वसूल की जा रही है। बाड़मेर सीमावर्ती जिला एवं भौगोलिक क्षैत्र के अनुसार मषीनों मंे लगने वाली चीप एवं संबंधित कंपनी का नेटवर्क रेगिस्तान के दूर दराज क्षैत्रों में सही ढंग से प्राप्त नहीं होने व अधिकतर दुकानों पर बिजली नहंी होने व राषन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड, बैंक खाता, डिजिटल कम्पयुटराईज्ड राषन कार्डो के अभाव कई खामियों के हाते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेष के उचित मूल्य दुकानों में जबरन पोस मषीनें लगाने के लिए विवष कर रही है। इस सभी बातों को लेकर प्रदेष स्तर पर खाद्य विभाग से वार्ता भी चल रही है। अगर सकारात्मक परिणाम नहीं आए तो राषन डिलर आगामी 11 तारीख से अनिष्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जायेगें। जिलाध्यक्ष ने एक दिवसीय धरने में सभी उचित मूल्य दुकानदारों के सम्मिलित होने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment