Saturday 8 August 2015

राजस्थान सरकार बनवाएगी स्टार श्रेणी के लग्झरी वृद्धाश्रम


जयपुर। राजस्थान सरकार सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत प्रदेश के सात संभागीय मुख्यालयों पर स्टार श्रेणी के लग्जरी वृद्धाश्रम खोलने की तैयारी कर रही है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऐसा पहला वृद्धाश्रम जयपुर में खोला जाएगा। राजस्थान के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसे कई माता-पिता हैं, जिनके बच्चे विदेश या दूसरे राज्यों में रहते हैं। वे बेहतर देखभाल के लिए कितना भी पैसा खर्च करने के लिए तैयार हैं। ऐसे कुछ वृद्धाश्रम जयपुर और बीकानेर में चल भी रहे हैं जो स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। इनके काफी बेहतर परिणाम मिले हैं।

इसी को देखते हुए सरकार ने यह तय किया है कि जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर में स्टार श्रेणी के लग्जरी वृद्धाश्रम खोले जाएं, जहां बुजुर्गों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सरकार प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी वृद्धाश्रम खोलने की तैयारी कर रही है। इन स्थलों पर कई ट्रस्ट संचालित हैं और ये वृद्धाश्रम इन ट्रस्टों के सहयोग से खोले जाने की योजना है। सरकार ने वृद्धाश्रम संचालन के लिए प्रदेश में चल रही चार योजनाओं को मिला कर एक कर दिया है। इससे इनके संचालन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment