Wednesday 5 August 2015

एंटी हाईजैक माॅक अभ्यास का आयोजित

बाड़मेर 05 अगस्त। 15 की शाम को जैसलमेर हवाई अड्डे पर वार्षिक एंटी हाईजैक का माॅक अभ्यास किया गया। एक कृत्रिम वस्तुस्थिति में, अपनी निर्धारित उड़ान पर जैसलमेर हवाई अड्डे पर उतरने वाले एक नागरिक विमान के अपहरण की योजना एवं उसमें बम होने की संभावित स्थिति में, एयरोडोªम कमेटी के सदस्यों को सक्रिय किया गया। कमेटी के सदस्य जिसमें जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, सेना, सीमा सुरक्षा बल के प्रतिनिधि एवं नागरिक प्रषासन के मुख्य अधिकारी, एयरोडोªम कमेटी आकस्मिकता कक्ष में एकत्रित हुए। कमेटी के अध्यक्ष एयर कमोडोर चन्द्रमौलि ने सदस्यों को संबोधित किया तथा ड्रिल के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुति दी। यह अपनी तरह की पहली माॅक ड्रिल थी जिसमें इसके तरीके को प्रमाणिक बनाने के उद्देष्य से इसे रात में आयोजित किया गया। ड्रिल के अंतर्गत अपहत विमान को इंधन, घायलों को चिकित्सा सुविघा तथा अपहरणकर्ताओं द्वारा अनवैधानिक फायरिंग के कारण आग लगने की स्थिति में क्रैष फायर फाइटरों द्वारा आग बुझाना शामिल था। अपहरणकर्ताओं एवं विमान पर नियंत्रण के साथ अभ्यास का अंत हुआ। ड्रिल के बाद सदस्यों ने नागरिक उड्डयन भवन जिसका उद्घाटन शेष है, के मीडिया संबोधन कक्ष का दौरा किया। अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि एयरोडोªम कमेटी को किसी अवैधानिक व्यवधान के कारण किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की आवष्यकता है ओर यह नियमित एयरोडोªम कमेटी की बैठकों और एंटी हाईजैक माॅक अभ्यास के द्वारा ही संभव हैं। जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने इस पूरे आयोजन को वास्तविक रूप में करवाने की प्रषंसा की।


No comments:

Post a Comment